बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । ब्लाक नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सभा जलालपुर के ग्रामीण कार्ड धारकों द्वारा कम राशन वितरण की शिकायत पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने जांच कर कोटेदार को आरोप पत्र देकर सात दिन के अन्दर जवाब मांगा है। विकास खण्ड नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर के मजरा राजापुर गांव के ग्रामीण कार्ड धारकों ने कम राशन वितरण की शिक़ायत क्षेत्रिय पूर्ति निरीक्षक से की थी जिस पर ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेकर पूर्ति निरीक्षक नितिन कुमार ने शिकायत के आधार पर राशन दुकान पर पहुंचा कर जांच किया और बात करने पर बताया कि शिकायत के दुसरे दिन राशन दुकान पर पहुंच कर शिकायतकर्ताओं से बात कर जानकारी ली गई थी और बाताया कि जांच के दौरान राशन कि दुकान खुली पाईं गईं थीं और मौके पर 31 राशनकार्ड धारक उपस्थित भी मिले थे जिसमें से तीन कार्ड धारकों ने निर्धारित मानक मत्रा से कम राशन दिये जाने का बयान अंकित कराया था जिसके आधार पर कोटेदार को आरोप पत्र रजिस्ट्री द्वारा निर्गत करते हुए अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिये कोटेदार को सात दिन का समय दिया गया है। बाकी अगर समय से कोटेदार का जवाब संतोष जनक मिलता है तो ठीक है अन्यथा आगे विभागीय अनुसार कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत