देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत रामलक्षन चौकी में नव निर्मित कार्यालय भवन एवं संगोष्ठी कक्ष का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित भवन को आधुनिक, सुव्यवस्थित और जनोन्मुखी बताया तथा निर्माण कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सुसज्जित भवन पुलिस बल के कार्य को सरल और प्रभावशाली बनाएंगे, जिससे आमजन को बेहतर सेवा और त्वरित न्याय मिल सकेगा। एसपी ने चौकी की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, पारदर्शिता के साथ जनसंपर्क करने और संवेदनशील व्यवहार अपनाने के निर्देश दिए।सगोष्ठी कक्ष में पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया तथा पुलिसिंग की गुणवत्ता सुधारने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर, रामलक्षन चौकी प्रभारी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन तथा पुलिस विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
उपस्थित जनसमूह ने नवनिर्मित भवन के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनसहयोग से संचालित अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा तथा नशा उन्मूलन जैसे अभियानों की जानकारी दी और समाज से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग कर सुरक्षित व शांतिपूर्ण वातावरण के निर्माण में सहभागी बनें।