July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तीरंदाजी प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । गोरखपुर जोन की 11 वीं अन्तर्जनपदीय आर्चरी महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता वर्ष 2024 का आयोजन जनपद बहराइच के पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में किया गया। जिसमें गोरखपुर जोन के 11 जनपदों में से 09 जनपद गोरखपुर, गोंडा, महाराजगंज, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बहराइच व सिद्धार्थनगर की टीमों ने भाग लिया। जिसका मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।साथ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह, सभी टीम मैनेजर व पुलिस लाइन के अधिकारी आदि मौजूद रहे साथ में निर्णायक मंडल में अनुपमा धानुक (उप क्रीड़ाधिकारी व अभिमन्यु सिंह, रंजीत कुमार और सूरज वर्मा स्कोरर उपस्थित रहे।