
बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने रविवार को बघौचघाट थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान थाना भवन, मेस एवं बैरकों का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एसपी ने कार्यालय के सभी रजिस्टरों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिसके क्रम में भूमि विवाद रजिस्टर की चेकिंग के दौरान भूमि विवाद सम्बन्धित सभी मामलों को भूमि विवाद रजिस्टर में अंकित करने व राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित कर समय से निस्तारण कराने व विवादित सभी प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया। इसी क्रम में फ्लाई शीट रजिस्टर को चेक किया जिसमें थानें के सभी हिस्ट्रीशीटरों की प्रभावी निगरानी करने हेतु निर्देश दिया एवं समाधान रजिस्टर की चेकिंग की गयी।जिसमें सम्बन्धित मामलों को समय से निस्तारण करने व फीडबैक लेने हेतु निर्देश दिये गए। इसके अतिरिक्त थाने की साइबर यूनिट का निरीक्षण कर प्रशिक्षित कर्मियों को साइबर अपराधों से संबंधित मामलों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु निर्देशित किया।इसके साथ ही क्षेत्रान्तर्गत बैंकों व ग्राहक सेवा केन्द्रों पर आवश्यक पुलिस बल लगाकर नियमित चेकिंग किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।वही महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का निरीक्षण कर बताया गया कि महिला सम्बन्धी अपराधों को महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर पर जरूर अंकित करें तथा सभी मामलों का समय से निस्तारण करने व उसका फीडबैक लिये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीनएस कर्मचारियों को सीसीटीएनएस के सभी फार्मों की फीडिंग के बारे में पूछताछ कर सम्बन्धित पुलिस कर्मियों को समय से फीडिंग करने हेतु निर्देश दिये गये तथा IGRS से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवाकर जाँच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया।थाना परिसर में नवनिर्मित विवेचना कक्ष का निरीक्षण कर विवेचकों को लंबित मुकदमों की त्वरित एवं गुणवत्तापरक विवेचना करते हुए यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया।वही बैरक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।अपराधों की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में पुलिस की गतिविधि बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण पिकेट व गश्त पार्टी की समयानुसार ड्यूटी लगाए जाने हेतु निर्देश दिए गए।सभी अधि0/कर्म0गण को थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव व कम्प्यूटर सम्बन्धित उपकरणों की उचित रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इसके उपरांत महोदय द्वारा थाने पर मौजूद समस्त पुलिस कर्मियों को आगामी पर्व-त्यौहारों के दृष्टिगत व कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए ब्रीफिंग की गयी।
तत्पश्चात पुलिस चौकी पकहां घाट का आकस्मिक निरीक्षण कर चौकी परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, ड्यूटी रजिस्टर, अपराध नियंत्रण एवं चौकी पर नियुक्त पुलिस बल की उपस्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।एसपी ने चौकी प्रभारी आलोक सिंह पटेल एवं अन्य पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि चौकी स्तर पर जनता की समस्याओं के समाधान में तत्परता बरती जाए तथा पीड़ितों की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अपराध नियंत्रण एवं जनसुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को अपने व्यवहार में संवेदनशीलता एवं तत्परता बनाए रखनी चाहिए।इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष सहित थानें के अधिकारी,कर्मचारीण मौजूद रहे ।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान