December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पयागपुर थाने में बनेसाइबर हेल्प डेस्क का पुलिस अधीक्षक बहराइच ने किया उद्घाटन

पयागपुर थाने में बनेसाइबर हेल्प डेस्क का पुलिस अधीक्षक बहराइच ने किया उद्घाटन

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) थाना पयागपुर में जन सहयोग से बनेसाइबर हेल्प डेस्क,व विवेचना कक्ष का पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी ने फीता काटकर किया उद्घाटन। तथा ग्राम प्रहरियों से वार्तालाप करके अंग वस्त्र भेंट किया। आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पयागपुर थाने में बने साबर हेल्प डेस व विवेचना कक्ष का जन सहयोग से बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के आयोजक पयागपुर के थाना अध्यक्ष राज कुमार पांडे रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बहराइच जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव प्रसाद चौधरी ने मौजूद क्षेत्र के सम्मानित जनता व भव्य आयोजन में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। थाना परिसर को दुल्हन जैसे सजाया गया था। जिसे देख पुलिस अधीक्षक बहराइच काफी गदगद व प्रसन्न दिखे। पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्राहरियों को अंग वस्त्र भेंट करते हुए क्षेत्र के बारे में सही जानकारी देने की सलाह दी । इस अवसर पर अप्पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ,पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर राजीव सिसोदिया, चौकी प्रभारी दिनकर शुक्ला ,उप निरीक्षक महंथ शर्मा, बीरबल, पहलवान सिंह, संदीप यादव, अमित सिंह, विकास मिश्रा, सहित थाना पयागपुर पुलिसकर्मी व विशेश्वरगंज के समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।