
खंड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर बढ़ाया उत्साह
बरहज(राष्ट्र की परम्परा)
बेसिक शिक्षा विभाग देवरिया के तत्वाधान में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी बरहज राज किशोर सिंह तथा जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा कंपोजिट विद्यालय डेईडीहा तथा कंपोजिट विद्यालय महेंन का निरीक्षण किया गया ।खंड शिक्षा अधिकारी सर्वप्रथम डेईडीहा पहुंचे जहां बच्चे विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों जैसे योग ,रंगोली बनाना ,नृत्य कला ,बैडमिंटन, कैरम बोर्ड शतरंज, लूडो आदि खेल में बड़े उत्साह के साथ प्रतिभा कर रहे थे, खंड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक ने बैडमिंटन, लूडो खेल कर बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाया तथा समर कैंप के माध्यम से बच्चों के अंदर सर्वांगीण विकास होने की बात कही। इस दौरान बच्चों को नाश्ते के रूप में हलवा दिया गया ।इस अवसर पर देईडीहा के ग्राम प्रधान, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त आदित्य नारायण गुप्त, दीपक जायसवाल, हेमंत शुक्ला ,शिक्षामित्र अनुदेशक एवं अभिभावक इत्यादि लोग मौजूद रहे। इसके पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी पी एम श्री विद्यालय महेंन में समर कैंप का निरीक्षण किया यहां पर सभी बच्चे विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों क्रिकेट, फुटबॉल बैडमिंटन ,योग ,कैरम बोर्ड, लूडो आदि खेल रहे थे ।खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी बच्चों को इस समय कैंप में उत्साहपूर्वक भाग लेने को निर्देशित किया ।साथ ही उन्हें प्रतिदिन कुछ अलग करने तथा सीखने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश चंद प्रधानाध्यापिका चित्रा सिंह मनोज कुमार ,शैलेंद्र कुमार, ममता यादव ,मीना गुप्ता, शैलेश सिंह ,सुनीता यादव रमेश दुबे ,परमात्मा सिंह ,राम प्रसाद पाठक संजय कुमार ,यशपाल सिंह ध्यानचंद आदि लोग मौजूद रहे। शासन की मंशा के अनुरूप समस्त उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में यह समर कैंप 7:00 बजे से 10:00 बजे तक 21 म ई से 10 जून तक किया जा रहा है ।
More Stories
परीक्षा में पर्यवेक्षक
दरवाजे पर दबंगों का अवैध कब्जा, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा परिवार
खबर छपते ही मचा हड़कंप,ग्राम प्रधान ने टीनसेड का कराया मरम्मत