सुकमा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली मारी गई। पुलिस ने उसकी पहचान बुस्की नुप्पो के रूप में की है।
अधिकारियों ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की विशेष टीम को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद गुफड़ी और पेरमापारा गाँवों के बीच स्थित जंगली पहाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसका जवाब देते हुए बलों ने मोर्चा संभाला।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/bjp-leader-amit-malviya-attacks-congress-mp-rahul-gandhi-accusing-him-of-falsifying-data-on-punjab-floods/
मुठभेड़ में बुस्की नुप्पो मारी गई, जो लंबे समय से पुलिस के लिए वांछित थी और कई हिंसक घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही है। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ हत्या, हमले और विस्फोट जैसी गंभीर वारदातों में शामिल होने के कई मामले दर्ज थे।
सुरक्षा बलों को मौके से हथियार और नक्सल साहित्य भी बरामद हुआ है। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
EDIT INTO SEO FRIENDYL