ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापाकड़ में गुरुवार को अपराह्न अज्ञात कारण से लगी आग में एक किसान की पांच कट्ठा गन्ने की तैयार फसल जल गई। हांलांकि मौके पर जुटे ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद काबू पाया, आग को फैलने से रोका अन्यथा क्षति का दायरा बढ़ जाता। पीड़ित किसान ने पुलिस व चीनी मिल को सूचना दी।
उक्त गांव के छोटकी राजापाकड़ टोला निवासी किसान गिरीश सिंह का खेत आबादी से दूर दुर्गा स्थान के समीप है। खेत से अचानक धुआं व आग की लपटें उठती देख लोगों ने शोर मचाया। जुटे सैकड़ों लोगों ने अथक प्रयास के बाद जब आग पर काबू पाया जाता लगभग 20 डिस्मिल खेत की फसल जल गई। मौके पर माचिस की डिब्बी मिलने से किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर आग लगाने का कयास लगाया जा रहा है।
More Stories
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजन के लाभार्थियों को विधायकगण ने दिया प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल