
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सुरक्षाबलों को उनकी वीरता और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। शाह ने बताया कि सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम आतंकी हमले के तीनों दोषियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमारे वीर जवानों के साहस और समर्पण को सलाम करता है।
गृह मंत्री ने सामाजिक मंच X पर लिखा – “हमें अपने वीर सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है, जिन्होंने ‘ऑपरेशन महादेव’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों का खात्मा किया।”
22 अप्रैल का खूनी हमला
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में एक भीषण आतंकी हमला हुआ था, जिसमें निर्दोष 26 नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। आतंकियों ने लोगों से उनके धर्म की पहचान पूछकर गोलियों से भून दिया था। इस जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था।
तीनों आतंकी मारे गए
इसके बाद 28 जुलाई को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन महादेव चलाया। आठ घंटे तक चले इस अभियान में पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया। 29 जुलाई को गृह मंत्री ने स्वयं इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल सभी दोषियों का अंत कर दिया गया है।
संसद में शाह का बयान
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान अमित शाह ने कहा – “एक संयुक्त अभियान ‘ऑपरेशन महादेव’ में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले के तीनों दोषियों को मार गिराया। यह हमला अत्यंत बर्बर था, जिसमें निर्दोष नागरिकों को उनके परिवारों के सामने उनका धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया गया। मैं इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करता हूँ और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।”
वीर जवानों को श्रद्धांजलि
गृह मंत्री ने ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की वीरता की सराहना की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को पूरी ताकत से जारी रखेगी और निर्दोषों के खिलाफ हथियार उठाने वाले किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा।