
शिकायतकर्ता से विवेचना के बदले मांगी थी घूस, एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा
प्रतापगढ़,(राष्ट्र की परम्परा) जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र में तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक को रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम द्वारा की गई, जिसने आरोपी उपनिरीक्षक को रंगेहाथ पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, डॉ. अनिल कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए उपनिरीक्षक की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो महेशगंज थाने में नियुक्त थे।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता रिंकू पुष्पाकर के खिलाफ थाना महेशगंज में एक मामला दर्ज था, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह कर रहे थे। रिंकू ने आरोप लगाया कि विवेचना के दौरान उपनिरीक्षक ने उसे राहत देने के बदले ₹15,000 की रिश्वत की मांग की।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने पूरी योजना बनाई और बुधवार को उपनिरीक्षक को घूस की रकम स्वीकार करते समय रंगेहाथ पकड़ लिया।
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा, “पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
पुलिस महकमे में इस गिरफ्तारी को लेकर हलचल है। वहीं, आम जनता में इस कार्रवाई को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है, जिससे यह संदेश गया है कि भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान