Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedगोंडायातायात माह के सड़क सुरक्षा अभियान के तहत छात्र छात्राओं को...

यातायात माह के सड़क सुरक्षा अभियान के तहत छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक

इंटियाथोक, गोण्डा(राष्ट्र की परम्परा)।।पुलिस अधीक्षक अकाश तोमर के निर्देशन में में यातायात माह नवम्बर में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कस्बे के सड़कों व चौराहों पर आमजनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया ।

23 नवम्बर को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली इंटियाथोक एवं समस्त यातायात टीम द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज इंटियाथोक में ई-रिक्शा चालकों की एक गोष्ठी की गई जिसमें ई-रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों को बताकर यातायात के प्रति जागरूक किया गया ।

साथ ही ई-रिक्शा चालकों को शहर के अंदर चलने के लिए रूट निर्धारित किया गया तथा ई रिक्शा को वाये तरफ रोड पर लगाने के लिए बताया गया ।

साथ ही जानकारी दी गयी कि सवारियां दाहिने तरफ से ना चढ़ाए उतारे, नाबालिगों द्वारा ई रिक्शा ना चलाने के लिए हिदायत दी गई, सभी ई रिक्शा के पीछे की तरफ रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया , ई-रिक्शा चलाते समय ड्राईविंग लाईसेन्स के साथ निर्धारित गति-सीमा में पूरी सतर्कता एवं सावधानी से चालने के लिए बताया गया ,तथा, सड़क पर गलत तरीके से व अनावश्य न खड़ा करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की हिदायत देते, हुए यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments