बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा) पथरदेवा विकास खंड क्षेत्र के चंद्रबली राय महाविद्यालय बघडा महुआरी में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत महाविद्यालय के छः सेमेस्टर के 191 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया।स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।मुख्य अतिथि समाजसेवी संजीत धर द्विवेदी एवम विशिष्ट अतिथि मुन्ना राय निवर्तमान जिलाध्यक्ष हियुवा रहे।इस दौरान सरस्वती वंदना एवम स्वागत गीत सोनम व अमृता गुप्ता ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजीत धर द्विवेदी ने कहा कि स्मार्ट फोन वितरण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।तकनीकी शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों की जानकारी के लिए स्मार्टफोन अत्यंत महत्वपूर्ण है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि हमारे देश के युवाओ को शिक्षा क्षेत्र में अधिक से अधिक जानकारी के लिए उन्हें हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाए।स्मार्ट फोन के माध्यम से विश्व की सभी जानकारियां चंद क्षणों में प्राप्त किया जा सकता है। 2047 विकसित भारत का लक्ष्य रखा गया है।जिसको साकार करने में सभी छात्र छात्राओं की भी भूमिका होगी।विशिष्ट अतिथि मुन्ना राय ने कहा की स्मार्टफोन तकनीकी युग का मजबूत स्तम्भ है।इसके माध्यम से छात्राओं एवं युवाओं को डिजिटल क्षेत्र में तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है।महाविद्यालय के प्रवंधक पवन कुमार राय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।संचालन दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।इस मौके पर प्राचार्य डॉ त्रिपुरारी मिश्रा,नोडल अधिकारी सुमित सिंह, राकेश राव,विकास चंद्र राय,अमरजीत यादव,शिव शंकर यादव,पन्नेलाल,अंकिता सिंह,हरेंद्र दीक्षित,विकास यादव,बिकाऊ यादव आदि मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि