Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

बरहज, देवारिया(राष्ट्र की परम्परा) कस्बा स्थित श्री कृष्ण इंटरमीडिएट कालेज के छात्रों ने सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
सुबह 11 बजे स्कूल मैदान से निकली रैली , मेन रोड, बरहज चौराहा , थाना रोड होते सरयू तट, पुनः वापस रुद्रपुर रोड होते बरहज तहसील मुख्यालय पर पहुंची। बरहज एसडीएम और तहसीदार ने कहा कि 18 वर्ष या इससे अधिक की आयुवर्ग के लोगों को मतदान का अधिकार है। हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपने मत का अनिवार्य रूप से प्रयोग करे। एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य चल रहा है। नगर में भ्रमण के पश्चात रैली पुन: विद्यालय पहुंच संपन्न हुई। रैली में शामिल बच्चे घर-घर में संदेश दो, वोट दो वोट दो का नारा लगा रहे थे। संचालन रमेश यादव ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रेमशंकर पाठक, परशुराम पाण्डेय, नवीन प्रकाश, धर्मेन्द्र कुमार, अमरनाथ सोनकर, इंद्रकेश चौहान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments