Thursday, November 27, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेविद्यार्थियों ने किया औद्योगिक प्रक्रियाओं का अध्ययन, मिला व्यावहारिक ज्ञान

विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक प्रक्रियाओं का अध्ययन, मिला व्यावहारिक ज्ञान

बिछुआ/मध्य प्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत स्थानीय महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण पर ले जाया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योगों की वास्तविक प्रक्रियाओं, कार्य संस्कृति और उत्पादन तकनीकों से अवगत कराना था।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने छिंदवाड़ा के खजरी रोड स्थित इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स में नरेश पाइप फैक्ट्री तथा साबुन एवं डिटर्जेंट निर्माण इकाई का अवलोकन किया। साथ ही सीआईआई और एटीडीसी केंद्रों में भी उन्हें व्यावहारिक जानकारियाँ उपलब्ध कराई गईं।
यहाँ विद्यार्थियों ने पाइप निर्माण की विभिन्न चरणों, मशीनरी संचालन और गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रिया को समझा। साबुन व डिटर्जेंट इकाई में उन्होंने रॉ मैटेरियल के चयन से लेकर अंतिम उत्पाद तैयार होने तक की पूरी श्रृंखला का अध्ययन किया।


लगभग 60 विद्यार्थी इस भ्रमण में शामिल हुए। भ्रमण ने विद्यार्थियों को उत्पादन प्रबंधन, औद्योगिक संरचना और कार्यप्रणाली की गहरी समझ प्रदान की। भ्रमण के बाद विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों पर आधारित रिपोर्ट भी तैयार की।
यह भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.पी. यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ। भ्रमण दल का नेतृत्व कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. फरहत मंसूरी ने किया।
दौरे में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. मनीषा आमटे, डॉ. शिवानी सोनी, डॉ. ज्योति राजोरिया, अजीत गौतम, सूर्यकांत शुक्ला, मनीष कुमार ठाकुर, डॉ. नोखेलाल साहू, डॉ. नसरीन अंजुम खान और डॉ. शाहिदा बेगम मंसूरी भी साथ रहे।
औद्योगिक भ्रमण ने विद्यार्थियों को उद्योगों के वास्तविक स्वरूप और करियर संभावनाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments