लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों में गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित गेट नंबर 3 पर छात्रों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का पुतला फूंककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच कराने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई और बीसीसीआई को देशहित से ऊपर राजनीति और व्यवसाय रखने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए 26 लोगों की शहादत को अभी वे भुला नहीं पाए हैं और इस समय पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना देशवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।

प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा, “मेरी रगों में अभी भी गर्म सिंदूर दौड़ रहा है, पाकिस्तान से किसी भी स्तर पर संबंध स्वीकार नहीं।”

विद्यार्थियों ने मांग की कि बीसीसीआई तुरंत इस मैच को रद्द करे और सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे। छात्रों का कहना है कि जब तक शहीदों के परिवार न्याय और सम्मान की मांग पूरी नहीं होती, तब तक पाकिस्तान के साथ किसी भी खेल या सांस्कृतिक संबंध को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए।