November 2, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शांति सद्भावना मंच के कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग की

भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को टेकुआ के रामू लघु मा० विद्यालय पड़री छत्रपति में बाल महोत्सव का आयोजन किया गया। बाल महोत्सव में शान्ति सद्भाभावना मंच के कार्यक्रम में छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया | सोनिया देवी
लघु . मा० बि० एव, श्री रामू लघु० मा०वि० के छात्र- छात्राओं ने कबड्डी, दौर, नुक्कड सभा, राष्ट्रीय गीत सहित अन्धविश्वास छुआ छूत, पाखण्ड आदि पर बच्चो,ने सामाजिक बुराईया और कुरुतीयो पर प्रहार किया और समाज के लोगो को इससे दूर रहने पर वल दिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य नन्दलाल प्रजापति ने कहा कि
इस बाल महोत्सव में बच्चो द्वारा किया गया प्रतिभाग सराहनीय रहा, सभी छात्रो का इसमें मनोवल उत्साह वर्धक रहा। सोनिया देवी लघु० मा० वि० के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह यादव ने कहा कि शान्ति सद्भाभावना मंच क्षेत्र में वाल महोत्सव सहित अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके मंच के द्वारा समाज में भाई चारा स्थापित करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
मंच के राज्य समन्वयक रामकिशोर चौहान ने कहा कि बाल महोत्सव में प्रतिभाग किये सभी छात्र , छात्राओं को इस मंच से भारतीय संविधान के मूल कर्तव्यों , मौलिक अधिकारो के विषय मे जागरूक करना है। इस दौरान
जोनल ट्रेनर दयालु चौहान,मुकेश पासवान,धर्मावती चौहान, पुस्पा चौहान,भीम कुमार,विशाल,सीमा देवी,आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।