आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
मूल्यवान गैजेट्स की चाहत ने दो किशोरों को अपराध के अंधे कुएं में धकेल दिया। आगरा में दो स्कूली छात्रों ने महंगे आईफोन की खरीदारी के लिए एक आलू व्यापारी से 10 लाख रुपये की सोने की चेन लूट ली। इस घटना ने न सिर्फ पुलिस और समाज को चौंकाया है, बल्कि किशोरों में बढ़ती भौतिक लालसा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना शहर के शाहगंज थाना क्षेत्र की है। आरोपी छात्रों में एक 10वीं का छात्र है, जबकि दूसरा 11वीं में पढ़ता है। दोनों ने मिलकर एक सुनियोजित साजिश के तहत व्यापारी की रेकी की और फिर सुनसान स्थान पर उसकी सोने की चेन लूट ली।
लूट के बाद उन्होंने उक्त चेन, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपये थी, मात्र 2.70 लाख रुपये में एक सुनार को बेच दी। उसी रकम से दोनों छात्रों ने आईफोन खरीदे और बाकी पैसे मौज-मस्ती में खर्च किए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सर्विलांस व खुफिया सूचनाओं के आधार पर दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध को स्वीकार करते हुए आईफोन खरीदने की मंशा जाहिर की।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले में जिस सुनार को चेन बेची गई, उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चेन को बरामद कर लिया गया है।
एसपी सिटी ने दी चेतावनी
एसपी सिटी ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि किशोरों द्वारा इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल होना चिंताजनक है। अभिभावकों को बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने और उन्हें सही दिशा देने की जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
समाजशास्त्रियों की राय
मनोवैज्ञानिकों और समाजशास्त्रियों का मानना है कि सोशल मीडिया और डिजिटल दिखावे की दुनिया किशोरों को जल्दी भटकाव की ओर धकेल रही है। यदि समय रहते जागरूकता नहीं लाई गई, तो ऐसे मामले और बढ़ सकते हैं।
जांच जारी, किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई
दोनों छात्रों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस अपराध में कोई अन्य व्यक्ति तो शामिल नहीं था।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
मौत को मात: सरयू में 60 किलोमीटर बहकर भी ज़िंदा बची महिला, दियारा की चरवाहिन बनी फरिश्ता