Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशिवाजी डिफेंस कैरियर एकेडमी के छात्रों का राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में...

शिवाजी डिफेंस कैरियर एकेडमी के छात्रों का राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दबदबा

सलेमपुर/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)
राज्य स्तरीय 28वीं सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 के चयन में शिवाजी डिफेंस कैरियर एकेडमी, चांदपलिया के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एकेडमी के छह छात्रों ने विभिन्न ट्रैक इवेंट्स में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर चयन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार: प्रदुम्न प्रजापति ने 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विश्वजीत चौहान ने 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अर्जित किया।मनीष राजभर ने 800 मीटर में प्रथम स्थान पाया।शम्भु ने 3000 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।धीरज कुमार ने 5000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पाया।धीरज शर्मा ने 1500 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में चयन के उपरांत, एकेडमी परिसर में इन विजेता छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य बी आर इंटर कॉलेज गोरखनाथ द्विवेदी, सच्चिदानंद द्विवेदी, निखिल द्विवेदी, जितेंद्र उर्फ गुरुदेव, दीपक यादव, इम्तियाज अहमद, राहुल यादव सहित एकेडमी के सभी छात्र और प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि ये सभी प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में लखनऊ में 29-30 जुलाई को प्रतिभाग करेंगे। एकेडमी के प्रशिक्षकों ने आशा व्यक्त की है कि इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन आगामी प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट रहेगा और वे राज्य को गौरवान्वित करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments