Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशटैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं में खुशी

टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं में खुशी

लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) लार के खुदैजा बीबी मख्दूम बख्श गर्ल्स डिग्री कालेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के हाथों टैबलेट प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।उन्होंने कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें।प्रदेश सरकार ने मेधावी छात्र-छात्राओं को चुनावो के दौरान ही स्मार्ट फोन अथवा टैबलेट देने की घोषणा की थी। इसी क्रम में प्रदेश भर में मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है।सरकार छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने की जो पहल की है। जो बेहद सराहनीय है।
उक्त अवसर पर यशवंत सिंह लारी,रामेश्वर सिंह,ओमप्रकाश मोदनवाल,अजय दूबे वत्स,राजीव वर्मा,राजेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments