March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छात्रों ने तन्मयता और शांति के साथ किया वीरभद्रासन योगासन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 20 दिसंबर को योगासन का आयोजन शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय बसभरिया प्रांगण में भव्य तरीके से मुख्य अतिथि बीईओ नवाबगंज राधेश्याम वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। ज्ञात हो कि जी -20 सम्मिट शिखर देशो में भारत कि अध्यक्षता के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन बहराइच के संयुक्त तत्वाधान एवं जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच के सहयोग से आयोजित जिला बेसिक शिक्षा विभाग, जिला खेल विभाग एवं जिला ओलम्पिक संघ बहराइच के द्वारा 20 योगासनो का विश्वकीर्तिमान स्थापित करने के उपलक्ष्य में योगासना बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड काउन्सिल हेतु शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के चिन्हित स्थानों पर शासन द्वारा नामित नोडल योग प्रशिक्षक डॉ अंकित पाराशर द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बसभरिया में 645, प्राथमिक विद्यालय रंजीत बोझा में 267 छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थिति छात्रों के द्वारा निर्धारित वीरभद्रासन योगासन तन्मयता और शान्ति के साथ सहजतापूर्वक योग किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ वर्मा ने कहा कि योग से शरीर मे होने वाली बीमारी दूर रहती है। एक ओर बीमारी से निजात मिलती है तो दूसरी ओर शरीर मे स्फूर्ति रहती है, व्यक्ति अगर योग नहीं करेगा स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देगा तो वह अवश्य ही डॉक्टर के पास जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक करुणाकृष्ण श्रीवास्तव, अरविन्द वर्मा, विनय सिंह, रजनीश शर्मा, आनंद भूषण मिश्रा, सजल मिश्रा, विनोद कुमार व मो0 असलम, पवन शुक्ला, विनोद गिरि, बछराज, अखिलेन्द्र कुमार, प्रदीप सिंह, जीतेन्द्र शर्मा, नवनीत प्रेमी, राजेश कुमार, निर्मल चौधरी, त्रिभुवन आर्य, प्राची शर्मा, आकाश कुमार गौतम, प्रगति शर्मा, राम ह्रदय पाण्डेय, हर्षनारायण, पुनिता देवी उपस्थिति रहे।