September 12, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुलपति के एक वर्ष पूरे होने पर विद्यार्थियों ने दी बधाई

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन अपना एक वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा किया।
इस विशेष अवसर पर अंग्रेज़ी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ला ने एमए तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों के साथ मिलकर कुलपति को बधाई दी और विश्वविद्यालय एवं छात्रों के हित में उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए गहरा आभार व्यक्त किया।
विद्यार्थी अंग्रेज़ी विभाग की मासिक पत्रिका साहित्य विमर्श के संपादक मंडल के सदस्य भी हैं। जिनकी प्रशंसा हमेशा कुलपति द्वारा की जाती रही है।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उनके नेतृत्व में छात्रों के शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास को नई दिशा मिली है।
विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ला और विभाग के सभी विद्यार्थी उनकी इन उपलब्धियों के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
इस अवसर पर एमए तृतीय सेमेस्टर के जाह्नवी सिंह, श्रेया मिश्रा, प्रकृति पटेल, सुस्मिता सिंह, आकर्षिका सिंह, आकांक्षा पांडेय, आयुषी राव, श्वेता उपाध्याय, आनंद सिंह, कुशाग्र मिश्रा, सुधांशु राय, आयुष्मान पांडेय और शोधार्थी खुशबू जायसवाल, दीपिका त्रिपाठी, प्रियंका मिश्रा उपस्थित रही।