
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय पर मंगलवार की दोपहर राघव नगर मे एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक स्कूल मे दोपहर के समय एक छात्र झूला झूलते समय संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया । स्कूल में मौजूद अध्यापक एवं अन्य लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुचाया जहाँ डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक भुजौली कालोनी निवासी अध्यापक राजीव सिंह का पुत्र अंश प्रताप सिंह (12) सातवीं का छात्र था। दोपहर में भोजनावकाश के दौरान वह परिसर में लगे झूले पर झूल रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और नीचे आ गिरा। गंभीरावस्था में उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से ही परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस