Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedछात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैला दहशत

छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैला दहशत

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गर्दनिबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद इलाके में रविवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने 19 वर्षीय छात्र राज कृष्णा को बीच सड़क पर गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और घटनास्थल से खोखा बरामद किया। FSL टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है।

इस वारदात ने पूरे सरिस्ताबाद क्षेत्र को दहला दिया है। स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह हुई इस घटना पर आक्रोश जताया और पुलिस से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

परिवार में मातम मृतक छात्र राज कृष्णा के परिवारजन गहरे सदमे में हैं। अचानक और हिंसक मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। परिजनों ने कहा कि उनके बेटे को इंसाफ मिलना चाहिए।

पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। छानबीन जारी है और अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments