
समस्तीपुर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक 19 वर्षीय छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान परसा पंचायत वार्ड संख्या एक निवासी विनय कुमार की पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
जानकारी के अनुसार, गुड़िया कुमारी रोज की तरह दरभंगा जिला के बहेड़ी स्थित कोचिंग क्लास जा रही थी। वह परसा और बघौनी गांव के बीच बगीचे के रास्ते से गुजर रही थी, तभी अज्ञात बदमाश ने उसे गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल गुड़िया को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। परिजनों ने हत्या का आरोप एक निजी स्कूल के शिक्षक पर लगाया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी शिक्षक पहले भी गुड़िया को जान से मारने की धमकी दे चुका था। बताया जा रहा है कि शिक्षक का किसी से प्रेम संबंध था, जिसका गुड़िया विरोध कर रही थी।
हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीण सड़क पर उतर आए और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। गुस्साए लोगों ने स्कूल के एक वाहन में आग भी लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश