Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedदुकानदारो को कड़ा निर्देश अपने सामानों को सावधानी से बेचे ,पकड़े जाने...

दुकानदारो को कड़ा निर्देश अपने सामानों को सावधानी से बेचे ,पकड़े जाने पर होगी कार्यवाही-डॉ वेद प्रकाश

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने बलिया जनपद के समस्त खाद्य सामग्री बेचने वाले एव सभी दुकानदारों को अवगत कराया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए, खाने पीने वाले सामानों को वासी ना बेचे इससे बीमारी फैलेगी और खाद्य सामग्री खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता जांच कर ले, इसके अलावा रोड पर बेचने वाले या बड़े व्यापारी खाने वाले सामान को ढककर रखें ताकि धूल, मिट्टी, मक्खी सुरक्षित रहे।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में नियमानुसार कार्य हो रहे हैं बोतल में बिक रहे पानी उसको भी उसे लेवल को ठीक से पढ़ ले सही हो तो सेवन करिए पूरे जिले में ईद के मौके पर रंग बिरंगी सेवई बिक रही है। उन्होंने दुकानदारों से अपील किया है कि जो मानक में रंग है उसी का ही उपयोग हो चाहे जहां से ले सेवइयां क्योंकि सेहत का सवाल है जो भी मानक में रंग नहीं है उसे खाने वाले सामान में उपयोग न करें, वैसे तो हमारे टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा की टीम हर जगह जांच करने के साथ सावधानी के साथ अपने सामानों को बेचे अगर किसी प्रकार की शिकायत मिली तो दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments