Tuesday, October 14, 2025
Homeआजमगढ़किसान दुर्घटना बीमा की समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश

किसान दुर्घटना बीमा की समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश

माह के अंत तक सभी लंबित फाइलों का निस्तारण करें — सीआरओ हिमांशु वर्मा

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को पर्यटन भवन कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) हिमांशु वर्मा ने कृषक दुर्घटना बीमा योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस माह के अंत तक किसी भी तहसील में कृषक दुर्घटना बीमा की एक भी फाइल लंबित नहीं रहनी चाहिए। यदि किसी तहसील की फाइल पेंडिंग पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
सीआरओ ने कहा कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का उद्देश्य दुर्घटनाग्रस्त किसानों या उनके आश्रितों को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। ऐसे में फाइलों का अनावश्यक विलंब किसानों के हितों के विपरीत है। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में लंबित फाइलों की सूची तैयार कर तुरंत निस्तारण की कार्यवाही करें।

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या फाइलों को अकारण रोकना गंभीरता से लिया जाएगा, प्रत्येक तहसीलदार अपने दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करें ताकि पात्र किसानों को समय से लाभ मिल सके। बैठक में सभी तहसीलों से आए अधिकारियों ने अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और शेष मामलों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

सीआरओ वर्मा ने अंत में कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसान हित में कार्य करने की भावना से सभी अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments