वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा) पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल सड़क उपयोगकर्ताओं की संरक्षा को लेकर सतर्क है और उनकी सुरक्षा के लिए लगातार प्रयत्नशील है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पाल के नेतृत्व में 15 फरवरी,2024 को वाराणसी मंडल के बनारस-वाराणसी जं रेल खण्ड पर लहरतारा में पड़ने वाले समपार फाटक सं-2A Spl, वाराणसी सिटी के कज्जाकपूरा में पड़ने वाले समपार सं-24 Spl,हरदत्तपुर-राजातालाब के मध्य समपार सं-10A Spl एवं प्रकाश इंटर कालेज/मोहनसराय, राजातालाब यार्ड में समपार सं-13 Spl,राजातालाब बाजार तथा राजातालाब-निगतपुर के मद्य समपार सं-14B2 के निकट पड़ने वाले बाजारों एवं विद्यालयों में संरक्षा जागरुकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर, बच्चों को संरक्षा ज्ञान दिया गया। उक्त नुक्कड़ नाटकों में स्कूली बच्चों को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पर न जाकर केवल रेलवे फाटकों अथवा उपरिगामी सेतुओं से ट्रैक पार करने, समपार फाटकों को पार करते समय सावधानी बरतने,फाटक बन्द होने की दशा में बुम के नीचे से ट्रैक पार न करने,गेट मैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतने एवं ओपन लाइन के रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोलों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के सम्बंध में रोचक नुक्कड़ नाटकों के मध्यम से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर वाराणसी मंडल के संरक्षा विभाग के संरक्षा सलाहकार सेफ्टी काउंसलरों में विजय यादव,अविनाश मिश्रा, विकास भारती, उपेन्द्र तिवारी तथा जूनियर इंजीनियर/पी-वे/नन्दगंज शिशिर सिंह आदि द्वारा रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों के साथ क्रमबद्ध रूप से विभिन्न विद्यालयों में सड़क मार्ग से जाकर शिक्षा अदालत के मंचन में सहयोग किया गया । इसके साथ ही रेलवे लाइन के किनारे पड़ने वाले विद्यालयों के बच्चों को जागरूकता हेतु 550 संरक्षा हैण्ड आउट्स का वितरण भी किया गया।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष