
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)सोमवार को बड़ी संख्या में बिहार के STET अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए। अभ्यर्थियों का कहना है कि BPSC TRE-4 से पहले STET परीक्षा आयोजित की जाए।
प्रदर्शनकारियों की भीड़ जैसे ही डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ी, पुलिस ने उन्हें रोक दिया। लेकिन अभ्यर्थी जब डटे रहे तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया। कुछ देर तक हल्का तनाव का माहौल बना रहा, हालांकि बाद में स्थिति पुलिस के नियंत्रण में आ गई।
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने बल प्रयोग नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से सरकार पहले भी मिल चुकी है, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
डीएसपी ने सलाह दी कि अगर अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करना है तो इसके लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग धरनास्थल है। डाकबंगला चौराहा जाम करने से आम लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि यह मार्ग राजधानी का मुख्य मार्ग है, जहां से बच्चों की स्कूल बसें और एयरपोर्ट जाने वाले यात्री भी गुजरते हैं। ऐसे में जाम करना स्वीकार्य नहीं है।
More Stories
भाजपा ने राधाकृष्णन को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, 9 सितंबर को होगा चुनाव
झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा