July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या, पिता पर गोली मारने का आरोप

फरीदाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित उनके दो मंजिला आवास पर गुरुवार को हुई। पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय राधिका को उस समय गोली मारी गई जब वह रसोई में खाना बना रही थी।

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि राधिका को पीछे से गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी पिता मानसिक तनाव और घरेलू विवादों से जूझ रहा था। हालांकि, हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी, इसे लेकर पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से आरोपी पिता फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर दी हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

राधिका यादव एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं और राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर चुकी थीं। वह भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की तैयारी कर रही थीं। खेल जगत में भी इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है।

स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने बताया कि राधिका पढ़ाई और खेल में बेहद होनहार थी और उनका व्यवहार हमेशा सौम्य रहा। पड़ोसियों के अनुसार, परिवार में पिछले कुछ महीनों से आपसी तनाव की खबरें आ रही थीं, लेकिन किसी को इस तरह की भयावह घटना की उम्मीद नहीं थी।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। इस वारदात ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और मानसिक तनाव जैसे मुद्दों को सामने ला खड़ा किया है, जिस पर समाज को गंभीरता से सोचने की जरूरत है।