कुशीनगर( राष्ट्र की परम्परा) मंगलवार को एक आवश्यक बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रशांत कुमार ll ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मध्यस्थता की व्यवस्था सुदृढ़ बनाये जाने व न्यायालयों में लम्बित विभिन्न प्रकार के वादों के शीघ्र निस्तारण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, कुशीनगर स्थान पडरौना में संचालित मध्यस्थता केन्द्र में मध्यस्थ का एक पैनल तैयार करना है, जिसके लिए निम्न अर्हता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति,अधिवक्ता,सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आवेदन कर सकते है। जिसकी अन्तिम तिथि 31.10.2022 सुनिश्चित की गई हैं।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मध्यस्थता सुदृढ करने पर जोर
RELATED ARTICLES
