महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार निवासिनी कौशिल्या देवी द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग में ग्राम सभा से सम्बंधित सूचना मांगी गई थी लेकिन उपलब्ध नहीं कराया गया। कौशिल्या देवी ने पुनः वाद संख्या एस-4/713/पुनः/2023 व अपील संख्या एस-4/2944//2022 के तहत याचिका दायर किया है जिसमें राज्य सूचना आयोग लखनऊ ने महराजगंज के जिला पूर्ति अधिकारी को तलब किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत बागापार के निवासिनी कौशिल्या देवी द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग में ग्राम सभा के कोटेदार जनार्दन से सम्बंधित सूचना मांगी गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही बरतने के कारण उपलब्ध नहीं कराया गया। कौशिल्या देवी ने पुनः वाद संख्या एस- 4/713/पुनः/2023 व अपील संख्या एस- 4/2944/2022 के तहत याचिका दायर किया जिसमें राज्य सूचना आयोग लखनऊ ने महराजगंज के जिला पूर्ति अधिकारी को 27अगस्त को तलब किया है।
राज्य सूचना आयोग ने जिला पूर्ति अधिकारी को किया तलब
RELATED ARTICLES
