Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedयूपी में स्टार्टअप और इनोवेशन को मिला बड़ा बढ़ावा –मुख्यमंत्री

यूपी में स्टार्टअप और इनोवेशन को मिला बड़ा बढ़ावा –मुख्यमंत्री

लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में 17,000 से अधिक स्टार्टअप सक्रिय रूप से कार्यरत हैं, जो युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ नए अवसरों का सृजन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्टार्टअप और इनोवेशन के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो रहा है। सरकार युवाओं को आवश्यक संसाधन, मेंटरशिप और वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, ताकि वे अपने विचारों को सफल व्यवसाय में बदल सकें।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य की नई औद्योगिक और स्टार्टअप नीतियों का उद्देश्य निवेश बढ़ाना, रोजगार सृजित करना और उत्तर प्रदेश को भारत का स्टार्टअप हब बनाना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments