कर्मचारी चयन आयोग चयन पद चरण-13 : परीक्षा रद्द नहीं, प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए पुनर्परीक्षा संभव - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कर्मचारी चयन आयोग चयन पद चरण-13 : परीक्षा रद्द नहीं, प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए पुनर्परीक्षा संभव

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में आयोजित चयन पद चरण-13 की परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा। हालांकि, आयोग ने संकेत दिया है कि उन अभ्यर्थियों के लिए पुनर्परीक्षा आयोजित की जा सकती है जिन्हें परीक्षा के दौरान कुप्रबंधन और तकनीकी समस्याओं के कारण उचित अवसर नहीं मिल सका।

आयोग के अध्यक्ष एस. गोपालकृष्णन ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान आई गड़बड़ियों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है और प्रभावित उम्मीदवारों को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

गौरतलब है कि 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 के बीच आयोजित इस परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी खामियां, सर्वर डाउन, सिस्टम फ्रीज, और समय बर्बाद होने जैसी समस्याएं सामने आई थीं। इससे नाराज़ अभ्यर्थियों ने कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी किए।

इसी संदर्भ में आयोग ने परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी एडुक्विटी करियर टेक्नोलॉजीज को पत्र लिखकर पूरी परीक्षा अवधि में सामने आई समस्याओं का विस्तृत समाधान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने एजेंसी से यह भी पूछा है कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए वह क्या ठोस कदम उठाएगी।

अध्यक्ष गोपालकृष्णन ने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आयोग की आधिकारिक सूचना का इंतजार करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी प्रभावित परीक्षार्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी।

फोटो सौजन्य से ANI