November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसएसबी ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए निकाली रैली

59 वीं वाहिनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) विकसित भारत की तर्ज पर एसएसबी की 42 वीं वाहिनी एवं 59 वीं वाहिनी के सयुंक्त जवानों द्वारा संयुक्त रैली का आयोजन किया गया जिसे शक्ति सिंह ठाकुर द्वितीय कमान अधिकारी,59 वीं वाहिनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया 42 वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों का नेतृत्व अनुज कुमार कार्यवाहक कमांडेंट कर रहे थे ! रैली में ऑफिसरों एवं जवानों ने बैनर तथा राष्ट्रीय झंडों के साथ वाहिनी से अगैया तक पैदल मार्च किया !जवानों ने भारत माता की जयकारों के साथ भ्रष्टाचार मुक्त भारत के नारे लगाये !नानपारा अगैया बाजार में लोगो ने भारत माता की जय के नारे लगाकर जवानों का उत्साह बर्धन किया!अनुज कुमार,कार्यवाहक कमांडेंट ने वहां पर उपस्थित लोगों को बताया कि हम 31 से 06 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मना रहे है जिसकी थीम है “भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत”अर्थात देश को विकसित बनाने के लिए हमें भ्रष्टाचार से मुक्त होना बहुत ही जरुरी है !इसके लिए हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग एवं ईमानदार होना बहुत जरुरी है !जब हम सभी अपने कर्तव्यों को ईमानदारी ,लगन एवं मेहनत से करेंगे तब भ्रष्टाचार अपने आप ख़त्म हो जायेगा,इसके लिए हमें आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है !कार्यवाहक कमांडेंट ने आगे वताया कि इसके लिए भारत सरकार ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यशालाएं आयोजित कर लोगो को भ्रष्टाचार से दूर रहने के लिए जागरूक कर रही है तथा आप लोग ऑनलाइन शपथ ले जोकि सतर्कता आयोग की वेब साईट www.cvc.gov.in पर उपलब्ध है और देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेड़ी में खड़ा करने में अपना योगदान दें ! इसी क्रम में हमारे जवानो ने इस रैली का आयोजन कर आप लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए जागरूक करने का एक छोटा सा प्रयास किया है रैली में शक्ति सिंह ठाकुर द्वितीय कमान अधिकारी वैभव उप कमांडेंट स्थानीय जनता एवं छात्र भी उपस्थित रहे |