November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसएसबी कार्मिको ने ग्रामीणों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया

मेरी माटी मेरा देश,थीम के तहत शपथ ग्रहण लिया गया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के अधीनस्थ सीमा समवाय मुर्तिहा के कार्यक्षेत्र में ग्राम मुर्तिहा, पटाव और सलारपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन पर “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन में कमान्डेंट 59वीं वाहिनी के शक्ति सिंह ठाकुर के तत्वाधान में किया गया। आयोजन के दौरान ग्राम प्रधान प्रसाद गौतम के साथ स्थानीय जनता व सीमा चौकी मुर्तिहा तथा सलारपुर के जवान मौजूद रहे । आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए “मेरी माटी मेरा देश” थीम के तहत शपथ ग्रहण समारोह को सार्थक बनाते हुए समवाय कमान्डर समस्त अधीनस्थ अधिकारी, बल कार्मिको एवं ग्रामीणों के द्वारा अपने हाथ समीपस्थ गावों की मिट्टी लेकर 59वी सहायक कमान्डेंट श्री रमेश चन्द्र द्वारा पंच प्राण की शपथ दिलाई गई, जिसमे विकसित भारत के निर्माण देश की एकजुटता व अखंडता तथा देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों को शत शत नमन किया गया ।
शपथ ग्रहण करने के पश्चात हाथ में ली गयी मिट्टी को मिट्टी के कलश में डाला गया जो कि राजधानी नई दिल्ली तक भेजने हेतु व्लाक मिहिपुरवा में पहुचाई जाएगी ।इस कार्यक्रम के दौरान रमेश चन्द्र सहायक कमांडेन्ट निरीक्षक सामान्य सुग्रीव प्रसाद एवं ग्राम पंचायत मुर्तिहा के ग्राम प्रधान प्रसाद गौतम तथा 59वीं वाहिनी के अन्य बलकर्मी व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे ।