Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedएसएसबी ने मानव तस्करी के खिलाफ सीमा क्षेत्र में चलाया जागरुकता अभियान

एसएसबी ने मानव तस्करी के खिलाफ सीमा क्षेत्र में चलाया जागरुकता अभियान

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अपने सीमा कार्यक्षेत्र में दिनांक ग्यारह मार्च से सोलह मार्च तक छ दिवसीय मानव तस्करी रोकथाम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीमा चौकी मुंशीपुरवा के कार्यक्षेत्र प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम- लक्ष्मण पुर, सीतापुर, संकल्पा, सहजना की महिलाओं, पुरुषों एव बच्चो ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया । मानव तस्करी जागरूकता अभियान के दौरान सशस्त्र सीमा बल से निरीक्षक सोलेमान, उप निरीक्षक मोहिनी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सामान्य राजकुमार थापा तथा मुख्य आरक्षी सामान्य सतीश कुमार शुक्ला तथा मानव सेवा संस्थान के सेंटर इंचार्ज देशराज वर्मा के द्वारा मानव तस्करी एवं बाल मजदूरी के रोकथाम के बारे में ग्रामवासियों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया सीमा क्षेत्र में बढ़ते मानव तस्करी के बारे में अवगत कराया गया,ग्राम वासियों को सूचित किया गया इस प्रकार का कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो जल्द से जल्द इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना या सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल को तत्काल सूचित करें साथ ही सीमावर्ती जनता से अपील की गई कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा प्रदान की गई टोल फ्री नंबर 1903 पर भारत नेपाल सीमा पर किसी अवैध कार्यवाही अथवा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगो की सूचना राष्ट्रहित में दे कर राष्ट्र सेवा कर सकते है,सूचनाकर्ता का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा।जागरूकता शिविर के दौरान सशस्त्र सीमा बल के जवान व ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments