
अयोध्या (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य और हिस्ट्रीशीटर अपराधी राजा मानसिंह उर्फ मान सिंह को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पूराकलंदर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने संयुक्त छापेमारी कर राजा मानसिंह को उसकी पत्नी, भाई समेत कुल 8 लोगों के साथ हिरासत में लिया।
गिरफ्तारी के दौरान राजा मानसिंह के पास से 8 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। उस पर कई संगीन आरोप लगे हैं, जिनमें मुख्य है।
जमीन में फर्जी निवेश के नाम पर लोगों को शब्जबाग दिखाना पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देना।पुलिस सूत्रों के अनुसार राजा मानसिंह अपनी पत्नी और भाई के नाम से भी जमीन और पैसों का फर्जी कारोबार चलाता था। शिकायतों के बाद मामला जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज हुआ था, जिस पर जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।
राजा मानसिंह समाजवादी पार्टी से जुड़ा है और मसौधा द्वितीय सीट से जिला पंचायत सदस्य है। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस रिकॉर्ड में वह हिस्ट्रीशीटर घोषित है।
अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही जांच का परिणाम है। पूराकलंदर थाना पुलिस व स्वाट टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल है। अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और आशंका है कि इसमें और भी रसूखदार लोग शामिल हो सकते हैं।
More Stories
भाजपा के जनविरोधी नीतियों को जन जन पहुंचाने का कांग्रेसियों ने लिया निर्णय
कांग्रेस ही है अल्पसंख्यक समुदाय की सच्ची हितैषी – डॉ धर्मेन्द्र पांडेय
बलिया में बिना सूचना के पुल का उद्घाटन, मंत्री दयाशंकर सिंह भड़के – PWD अधिकारियों को लगाई फटकार