चार दिनों तक चलने वाले दिवाली मेला का हुआ समापन
राजापाकड़। कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)खेलकूद युवाओं की प्रतिभा को तराशते हैं। उभरती प्रतिभाओं को तराशने के लिए मेला समिति की यह पहल सराहनीय है। इससे युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रदर्शन का बेहतर अवसर मिलेगा। प्रतिस्पर्धा ही युवाओं के लक्ष्य प्राप्ति में सहायक होती हैं। यह बातें क्षेत्रीय विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कही। वे रविवार की देर शाम तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत सेमरा हर्दोपट्टी में चार दिनों से चल रहे दीवाली मेला के अंतिम दिन खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित तर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेले एवं त्यौहार आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हैं व हमें आपसी मेलजोल का अवसर उपलब्ध कराते हैं। इसके पूर्व 29 वें दीवाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सपहीं व मेंहदिया के बीच खेला गया।
जिसमें सपहीं ने 20 रनों से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। राजा को मैन आफ दी मैच चुना गया। महज एक मैच खेलने वाले रिकॉर्ड 126 रन बनाने के साथ 6 विकेट लेने वाले अमन इलेवन खुदरा अहिरौली के खिलाड़ी जोंटी को मैन आफ दी सीरीज चुना गया। 54वें फुटबाल प्रतियोगिता के खिताबी मैच में अहलादपुर ने सखवनिया को 2-0 से पराजित कर खिताब जीत लिया। चतुर्थ दीवाली दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में रवि कुशवाहा प्रथम, सोनू यादव द्वितीय व रियाजुद्दीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग में बेबी आर्य, अंजलि कुशवाहा व संजीदा खातून ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विधायक ने विजई टीम को पुरस्कृत किया। पत्रकार अनिल पाठक व राजन सिंह ने कमेंट्री की। इस दौरान भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा. डीएन कुशवाहा, मनोज सिंह, शिक्षक दुर्गेश सिंह, संतोष उर्फ खोखा सिंह, मनोज सिंह, विनोद सिंह, गोलू सिंह, अनुज सिंह, प्रदीप सिंह, विकास सिंह, अमित सिंह, शुभम सिंह, अरविंद, संदीप सिंह, नंदू सिंह, डा. राहुल सिंह, संदीप सिंह, हेमंत सिंह, टोनी सिंह, पवन सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर