उपरिगामी पुल चौड़ीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदला, यात्रियों के लिए जारी हुई नई एडवाइजरी
वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के उद्देश्य से वाराणसी मंडल के अंतर्गत देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर बनाए जा रहे पैदल उपरिगामी पुल के चौड़ीकरण का कार्य तेज़ी से जारी है। इस पुल पर 12 मीटर चौड़े गर्डर की लांचिंग के लिए विशेष ब्लॉक लिया जा रहा है। इसी तकनीकी और सुरक्षा कारणों से कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्गों में अस्थायी परिवर्तन किया गया है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा या जोखिम का सामना न करना पड़े।
रेलवे के अनुसार, 06 दिसंबर 2025 को दरभंगा से चलने वाली 02569 दरभंगा–नई दिल्ली विशेष ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। अब यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर सीवान–थावे–गोरखपुर कैंट के रास्ते होकर नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार, 06 दिसंबर 2025 को बरौनी से चलने वाली 02563 बरौनी–नई दिल्ली विशेष गाड़ी भी परिवर्तित मार्ग सीवान–थावे–गोरखपुर कैंट के रास्ते संचालित होगी।
ये भी पढ़ें –आत्मनिर्भर भारत की शान बनी भारतीय नौसेना: पीएम मोदी
इसके अलावा 08 दिसंबर 2025 को मथुरा जंक्शन से रवाना होने वाली 15110 मथुरा जंक्शन–छपरा एक्सप्रेस का भी रूट बदला गया है। यह ट्रेन अब कप्तानगंज–थावे–सीवान के मार्ग से होकर गंतव्य की ओर जाएगी।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस अस्थायी मार्ग परिवर्तन के दौरान कप्तानगंज और थावे स्टेशनों पर संबंधित ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया है, ताकि यात्रियों को बोर्डिंग और अन्य जरूरी प्रक्रियाओं में सहायता मिल सके।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की समय-सारणी और रूट की जानकारी अवश्य जांच लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। यह मार्ग परिवर्तन पूरी तरह अस्थायी है जो गर्डर लांचिंग कार्य पूरा होने तक ही लागू रहेगा।
