

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा )। जिला पंचायत बोर्ड की विशेष बैठक जिला पंचायत भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने हेतु जिला पंचायत द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाए जाने के प्रस्ताव की पुष्टि बोर्ड द्वारा की गई। बैठक में लालधारी यादव के पत्र पर शासन द्वारा संदर्भित 04 सड़क निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे बोर्ड द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया।
बैठक में पीडब्ल्यूडी से जुड़े मामलों का जवाब देने के लिए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी के उपस्थित न रहने पर कुछ सदस्यों ने आपत्ति व्यक्त करते हुए बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किया।
कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन अपर मुख्य अधिकारी रमेश सिंह ने किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस