July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपराधियों पर लगाम लगाने के तहत विशेष जांच अभियान

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

सिकंदरपुर पुलिस रविवार की सायं उच्चाधिकारियो के निर्देश पर सिकंदरपुर नगरा मार्ग पर घंटो वाहनो की विशेष चेंकिन अभियान चलाया।

क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक ने बताया कि यह चेकिंन मादक पदार्थो व अवैध असलहो की तस्करी तथा गैर जनपदिय व गैर प्रान्तीय बड़े अपराधियो के धड़ पकड़ के लिए किया जा रहा है।हालाकि इस चेकिंन में कोई सफलता हाथ नही लगी।बेशक वगैर कागजात वाले बाइक चालको को पुलिस के हटने का इंतजार घंटो करना पड़ा।