संत कबीर नगर में 5 से 12 जनवरी तक नेशनल यूथ वीक का आयोजन, युवाओं को मिलेगा विधिक अधिकारों का ज्ञान
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। युवाओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और विधिक जागरूकता से जोड़ने के उद्देश्य से जनपद संत कबीर नगर में नेशनल यूथ वीक 2026 का आयोजन 5 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर के तत्वावधान में आयोजित होगा।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेन्द्र नाथ गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन 5 जनवरी 2026 को प्रातः 9:30 बजे न्यायालय सभागार में किया जाएगा। उद्घाटन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विधिक साक्षरता से जुड़े विविध कार्यक्रमों का शुभारंभ भी होगा।
ये भी पढ़ें – जानिए आज के दिन हुई भारत और दुनिया की 15 ऐतिहासिक घटनाएँ, जिन्होंने बदली दिशा
नेशनल यूथ वीक के दौरान युवाओं को संविधान में निहित अधिकार, कर्तव्यों की समझ, निःशुल्क विधिक सहायता, महिला एवं बाल अधिकार, साइबर कानून, नशा मुक्ति और सामाजिक जिम्मेदारियों जैसे विषयों पर जागरूक किया जाएगा। इसके लिए संगोष्ठी, संवाद सत्र, जागरूकता शिविर और परामर्श कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवा वर्ग कानून के प्रति सजग और जिम्मेदार नागरिक बन सके।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारियों, विधिक स्वयंसेवकों और संबंधित कर्मियों से निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नेशनल यूथ वीक 2026 न केवल युवाओं के व्यक्तित्व विकास का मंच बनेगा, बल्कि उन्हें न्यायिक प्रक्रिया से जोड़कर सामाजिक परिवर्तन की दिशा में भी प्रेरित करेगा।
यह आयोजन जनपद के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे कानून की बारीकियों को सरल भाषा में समझकर अपने भविष्य को सशक्त बना सकेंगे।
