Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनामावलियों के पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलेगा शनिवार को

नामावलियों के पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलेगा शनिवार को

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) अपर जिलाधिकारी (वि0 रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के आधार • विधान सभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम 9 नवम्बर से गतिमान है। आयोग के अनुसार 26 नवम्बर शनिवार को विशेष अभियान की तिथि नियत की गयी है, उक्त तिथि पर सभी बूथ लेवल अधिकारी, अपने अपने नियत मतदेय स्थलों पर प्रातः 10 बजे से सांय 4बजे तक उपलब्ध रहेगें।
तथा दावे व आपत्तिया तथा फार्म-6, 6ए, 6बी, 7 एवं 8 प्राप्त करेगें।
उक्त विशेष अभियान के दिन समस्त उप जिलाधिकारी व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर तथा अधोहस्ताक्षरी द्वारा भी बूथों का भ्रमण किया जायेगा। भ्रमण के दौरान यदि बूथ लेवल अधिकारी, अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विविध कार्यवाही की जायेगी। उक्त अभियान के दिन जनपद के समस्त शिक्षण संस्थान एवं अन्य संस्थान जहाँ मतदेय स्थल स्थापित है, खुले रहेगें।

अर्हता तिथि 01-01-2023 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गयी हो अथवा पूर्ण हो रही हो और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नही हो पाया है, वे उक्त तिथि को मतदान केन्द्र पर उपस्थित हो कर निर्वाचक नामावली में अपना नाम समिल्लित कराने हेतु फार्म-6 मतदाता सूची में आधार नम्बर लिंकिंग हेतु फार्म-6बी, मतदाता सूची से किसी प्रविष्टि के अपमार्जन हेतु फार्म-7 तथा किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने, डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने, स्थान परिवर्तन के लिए फार्म-8 भर कर बी०एल०ओ० के पास जमा कर सकते है अथवा आयोग के वेब साइट https://nvsp.in, https://voterportal.eci.gov.in तथा voter Helpline App के माध्यम से स्वयं आनलाईन पर आवेदन कर सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments