कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) सहायक आयुक्त खाद्य अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्व विशेष अभियान के तहत सहायक आयुक्त(खाद्य) गोरखपुर मण्डल गोरखपुर व सहायक आयुक्त(खाद्य)-II/मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अन्जनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में 18 अक्टूबर व 19 अक्टूबर को नीचे लिखे विवरण के अनुसार अभियान चलाकर नमूना संग्रह किया गया।
क्रम संख्या खाद्य कारोबारकर्ता का नाम स्थान का नाम खाद्य पदार्थ का नाम
1 .विजय पुत्र विशुन तुर्कपट्टी बाजार इमली (इमलीना ब्राण्ड)
- मेसर्स-मधुरिका स्वीट्स हाउस, रामेश्वर गुप्ता दुदही चाॅदनी चैक लाल मोहन
3 .श्री नारायन प्रसाद पुत्र श्री रामधनी बस स्टाप रोड दुदही काजू (एस.एल. ब्राण्ड)
4 .इंटेक्स ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कुडवा दिलीप नगर कसया अरहर दाल
5 .जितेन्द्र कुमार गुप्ता बाल खण्डी चैराहा नमकीन
6 .संजीत कुमार जायसवाल सपहा पेडा - विरेन्द्र कुूमार प्रजापति नकटहा बसडीला काजू (ताज लायन ब्राण्ड)
सहायक आयुक्त(खाद्य)-प्प् द्वारा बताया गया कि अभियान के अन्तर्गत कुल-7 लिये गये नमूने जाॅच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। तथा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। छापेमारी टीम में मण्डलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामसिंगार यादव, व खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार, बृजेश कुमार, सच्चिदानन्द गुप्ता सम्मिलित थे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस