Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु विशेष कैम्प का 1 अक्टूबर को

दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु विशेष कैम्प का 1 अक्टूबर को

दिव्यांगजनों को सहवर्ती उपकरण उपलब्ध कराने हेतु मौके पर ही किया जाएगा चिन्हांकन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कान्त राय ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनो को अवगत कराया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 01 अक्टूबर को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम द्वारा कैम्प लगाकर जिन दिव्यांगजनो का दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना है, उनका दिव्यांग प्रमाण एवं यू०डी०आई०डी० (दिव्यांग पहचान पत्र ) कार्ड मौके पर ही निर्गत किया जायेगा। साथ ही दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माध्यम से कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनको तीन साल में कोई उपकरण प्राप्त न हुए हो उनको उपकरण (ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, स्मार्ट केन, लेप्रोसी किट आदि) उपलब्ध कराये जाने हेतु मौके पर ही चिन्हांकन किया जायेगा।
दिव्यांगजन अपने साथ आधार कार्ड, दो फोटो, आय प्रमाण पत्र (प्रधान द्वारा निर्गत भी मान्य) एवं जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बना हो की छाया प्रति साथ में जरूर लाये ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments