मशक्कत के बाद आग पर मिला काबू
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सदर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बरवां राजा सिवान में शाम 3:00बजे भूसा मशीन से लगी आग से लगभग 80 एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। एक चिंगारी कई दर्जन किसानों को बर्बाद कर चुकी है जिससे किसान सदमे में आ गए हैं। किसानों का कहना है कि भूसा मशीन से आज भयंकर आग लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बरवां राजा थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक पुलिस चौकी की स्थापना किया गया है जिसमें दर्जनों ग्राम सभाएं सम्मिलित हैं इन्हीं ग्राम सभा में पुलिस चौकी से 2 किलो मीटर दूरी पर बरवां राजा सिवान मे भूसा बना रही मशीन से निकली चिंगारी ने किसानों के 80 एकड़ गेंहू की फसल को जलाकर राख कर दिया है। ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने पर भी अग्नि शमन विभाग की टीम मौके पर नही पहूंची वही आग काबू होने के बाद राजस्व टीम मौके पर पहुंची तथा किसानों के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया वही आग लगने से बागापार , बेलभरियां , बरवां राजा से कई सौ किसान इकट्ठा हो गये आग बुझाने की कोशिश किया फिर भी कुल मिलाकर लगभग 80 एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो गया।मौके पर बेलभरियां ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव, वरवां राजा ग्राम प्रधान ॠतुराज, दुर्गेश पटेल ,कई दर्जन लोगों की भीड इकट्ठा हो गई।
More Stories
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित