August 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतरिक्ष जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा ) सीसी रोड स्थित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर के सभागार में नमस्कार फाउंडेशन के तत्वावधान में “स्पेस अवेयरनेस” (अंतरिक्ष जागरूकता) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देवरिया जिले के जंजीरहा ग्राम, बनकटा विकासखंड के मूल निवासी एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अभिषेक सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री पटेल ने छात्रों के करियर संबंधी प्रश्नों का समाधान करते हुए उन्हें विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता ब्रह्म सिंह पटेल, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य सम्मानित नागरिक भी मंच पर उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना था।