सभी समाजवादी कार्यकर्ता को प्रत्येक जनमानस के दिल मे जगह बनानी होगी-अवधेश चौधरी
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को बरहज डाकबंगले पर समाजवादी पार्टी की विधानसभा बरहज की मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक में बूथों को मजबूत करना व सपा के प्रदेश अध्यक्ष का बरहज विधानसभा में प्रथम आगमन एवं स्वागत को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के स्वागत को लेकर जोश से लबरेज वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता गण ने तैयार रहने का आश्वासन दिया। बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सपा जिला उपाध्यक्ष एवं बरहज विधानसभा के प्रखर नेता अवधेश चौधरी ने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारे सारे कार्यकर्ता कठिन परिश्रम करके विधानसभा बरहज को जीतने का काम किया और आगे भी समाजवादी के कार्यकर्ता एक नए जोश के साथ पीडीए को मजबूत करते हुए चुनाव जीताने का कार्य करेंगे। यह तभी सम्भव है जब हम सभी लोग पार्टी के प्रति समर्पित हो जनमानस के दिलो में जगह बना ले, अब वह समय आ गया है कि आम जनमानस के मनः मस्तिष्क से भाजपा सरकार की रेवड़ी को निकाल फेके। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार जनहित विरोधी कार्य कर रही है, उच्चतम न्यायालय को हर कार्य में हस्तक्षेप करना पड़ रहा है, उसके बावजूद भी भाजपा सरकार मनमानी कर रही है। मैनुअल में प्रदेश सरकार द्वारा जाति के आधार पर काम करने का आदेश पारित किया गया था जो अनैतिक था मानवता के विपरीत था, जिस पर उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाया गया। इस प्रकार उच्चतम न्यायालय द्वारा बुलडोजर चलाने पर रोक लगाया दिया गया है। अतः अब न्यायालय के आदेश के बाद ही चलाया जा सकता है, लेकिन वर्तमान सरकार न्यायालय के आदेश के बावजूद फर्रुखाबाद में, लगभग 25 गरीबों की मकान को गिराने का काम किया। अयोध्या में मोइन खान को दोषी बात करके उसकी मकान दुकान गिराई गई और मुस्लिम संप्रदाय को बदनाम किया गया। जबकि जब डीएनए टेस्ट हुआ है तो उसमें मोइन खान निर्दोष पाए गए हैं। क्या भाजपा सरकार उनके मकान को वापस करेगी जो गलत काम किया ही नहीं, क्या सरकार उन अधिकारियों को दंडित करेगी, इस तरह से प्रदेश सरकार गरीबों को अल्पसंख्यकों को एवं पिछड़ों को दबाने का काम कर रही है ,नौजवानों को रोजी-रोटी नहीं दे रही है किसान अपने खेती में खाद पानी तथा सिंचाई को लेकर के परेशान है क्योंकि लागत बहुत ज्यादा लग जा रहा है। और उनका मुनाफा न के बराबर मिल रहा है। गरीबों को रोजगार नहीं मिला नौजवान काम के लिए सड़कों पर घूम रहे हैं। मासिक बैठक में सभी लोगों ने एक साथ संकल्प लिया कि 2027 में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है तभी प्रदेश की जनता का भला होगा। इसी क्रम में बेचूलाल चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब वह समय आ गया है की वर्तमान सरकार को देश व प्रदेश से उखाड़ फेके ताकि गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान को महंगाई व बेरोजगारी से निजात मिले। उन्होंने बताया कि हम सभी समाजवादी कार्यकर्ता पार्टी को हर बूथ पर मजबूत करे ताकि वर्तमान सरकार डिगा न सके। इसी क्रम में सपा नेता वीरेंद्र गुप्ता ने बैठक में अपने अनुभव को कार्यकर्ताओं से साझा करते हुए बताया कि अब वह समय आ गया है कि पीडीए के दिलो में जगह बनाये ताकि कोई भी विरोधी हवा झुका न सके । उन्होंने कहा कि बूथों को मजबूत करने का समय आ गया हैं इसके लिए हम सभी समाजवादी कार्यकर्ता मजबूती के साथ हर बूथों पर लग जाय। इस दौरान मुरली मनोहर जायसवाल, वीरेंद्र चौधरी, गोपी यादव,मन्जनाथ यादव, राजन भुर्जी, विकास विश्वकर्मा, रविन्द्र प्रताप रावत,राम योगेंद्र भारती, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन राम बहादुर यादव ने किया।
More Stories
मुख्य राजस्व अधिकारी ने नंदीग्राम पशु मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
विधायक जी की बाइक दीवानी न्यायालय से चोरी!
पुलिस पर गरीब व्यापारी उत्पीड़न का आरोप, व्यापारियों ने विधायक से की न्याय की मांग