देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा) 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर ने अपने कैंप कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी और देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ध्वजारोहण के पश्चात श्री विक्रान्त वीर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें हमारे पूर्वजों के अदम्य साहस, बलिदान और संघर्ष की याद दिलाता है। हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और कानून-व्यवस्था की रक्षा में सदैव अग्रणी रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि आज का भारत तेज़ी से प्रगति कर रहा है और हमें अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहकर ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता से कार्य करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित, सशक्त और विकसित राष्ट्र सौंपा जा सके।

कार्यक्रम में कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई और मिठाइयों का वितरण किया गया।