
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया है कि अब पार्टी में टिकट वितरण पूरी तरह सर्वे के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की तर्ज पर सपा भी बिना सर्वे कराए किसी को टिकट नहीं देगी।
सपा प्रमुख ने बताया कि पार्टी की पहली प्राथमिकता “जिताऊ उम्मीदवार” होंगे। इसके लिए संगठन स्तर पर व्यापक सर्वे कराया जाएगा और उसी के आधार पर टिकट तय किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टिकट वितरण में पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) फार्मूला लागू किया जाएगा, ताकि समाज के सभी वर्गों को बराबरी का प्रतिनिधित्व मिल सके।
अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव उनकी प्राथमिकता है और सपा पूरी मजबूती के साथ जनता के बीच जाएगी। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सर्वे आधारित टिकट वितरण से पार्टी का उम्मीदवार चयन और भी रणनीतिक और सटीक होगा।
